Welcome to the Official website of National Federation of Postal employees । नेशनल फेडरेशन ऑफ़ पोस्टल एम्प्लाइज की आधिकारिक वेबसाइट पर आपका स्वागत है।

Monday, March 16, 2009

HIGHLIGHTS


हैलैट्स - GDS


GDS कमिटी शिपारिसों के ऊपर पोस्टल बोर्ड जो फैनालैस किया था उस फाइल में जे एस & ऍफ़ ऐ ने [डाक भवन में बैटथी हैं] अपना साइन पिछले FRIDAY को कर धिया है ! सेक्रेटरी डिपार्टमेन्ट ऑफ़ पोस्ट्स साइन करेंगे और अपनी मंत्री महोदय के साइन के लिए फाइल जानेवाला है ! मंत्री महोदय साइन करेंगे उसके बाद finance ministry को फाइल जाएगा! Finance और DOPT clearence के बाद फाइल Cabinet को जाएगा! अब तक डिपार्टमेन्ट का फैनल proposal हमको information नहीं है ! मगर हमने एह पता किया है की डिपार्टमेन्ट ने DCRG को 75000 तक enhance करने की लिए proposal किया है ! Pension बाद में फैनालैस किया जाएगा ! TRCA जैसे GOPINATH कमिटी ने recommend किया था वैसे किया जाएगा मगर Natarajamurti ने जो recommend किया था की BPM का scale पाँच tier रहेगा! GDS Mail Deliverer को दो Tier रहेगा मगर new recruitment लोगों को Three Tier किया जाएगा! OMA और FSC दोनों को merge किया जाएगा और 250 Rupees महीने में दिया जाएगा! वैसे ही Combined ड्यूटी Allowance हर combination के लिए 500 Rupees दिया जाएगा!


एह सब हमको डिपार्टमेन्ट ने नहीं बताया मगर अपनी कोई source से पता किया है ! आज या कल फाइल MOC&IT के पास जाएगा और उसके बाद Ministry ऑफ़ Finance को जाएगा!


इसलिए हमको ऐसा लगता है की जो modifications हमने GDS कमिटी recommendations के ऊपर demand किया उसको डिपार्टमेन्ट ने पुरी रूप से accept नहीं किया है ! इसलिए Elections के बाद Struggle करने की avasyaktha है! और अब जो elections समय है इसमें हमारी पुरी Campaign sabi political parties और लोगों के बीच में जाना चाहिए! Election के बाद उसका असर पड़ेगा! NFPE ने 16 -03 - 2009 से 30 - 03 - 2009 तक 'CAMPAIGN FORTNIGHT' करने की लिए programme call दिया है!

No comments: